खस्ताहाल सड़क से लोगों की बढ़ी मुसीबत

-वर्षों से जीर्णोद्धार के अभाव में रामाचौक-ढट्टा पथ की स्थिति जर्जरआबादपुर . बारसोई प्रखंड के एकसल्ला पंचायत स्थित रामाचौक -ढट्टा पथ की स्थिति वर्षों से जीर्णोद्धार के अभाव में अत्यंत जर्जर है. जिससे ग्रामीणों को आये दिन आवागमन संबंधी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जिस कारण ग्रामीणों में स्थानीय प्रशासन के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 7:02 PM

-वर्षों से जीर्णोद्धार के अभाव में रामाचौक-ढट्टा पथ की स्थिति जर्जरआबादपुर . बारसोई प्रखंड के एकसल्ला पंचायत स्थित रामाचौक -ढट्टा पथ की स्थिति वर्षों से जीर्णोद्धार के अभाव में अत्यंत जर्जर है. जिससे ग्रामीणों को आये दिन आवागमन संबंधी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जिस कारण ग्रामीणों में स्थानीय प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. स्थानीय समाजसेवी मो इसलाम के अनुसार इस सड़क को ईंट सोलिंग हुए लगभग 10 वर्ष बीत चुके हैं. अब हालत ऐसी है कि ईंट सोलिंग के नाम पर पूरे सड़क में केवल जगह-जगह गड्ढों के ठोकरों से आते-जाते राहगीरों को हमेशा रूबरू होने को विवश होना पड़ता है. जिससे अकसर लोग प्रशासन की दुहाई देते नहीं थकते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क लगभग दो किलोमीटर है. जिससे होकर रामाचौक, जफरपुर व ढट्टा आदि गांव पड़ते हैं तथा इन गांवों की आबादी भी अच्छी खासी है. बावजूद इसके जीर्णोद्धार के लिए प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है. श्री इसलाम के अनुसार उक्त सड़क के जीर्णोद्धार के लिए कई बार प्रखंड कार्यालय के चक्कर काटे जा चुके हैं. क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों से गुहार लगायी जा चुकी है, पर फिर भी यह सड़क अब तक अपने बदहाली पर ही आंसू बहा रहा है. सड़क की स्थिति ऐसी है कि चार चक्का वाहन इस ओर से होकर गुजरने के नाम से कतराते हैं तथा बरसात में तो और भी बुरा हाल होता है. सड़क समस्या से निजात दिलाने के लिए मो हारूण रशीद, हाजी मो मुजाहीद, मो अकिल, मो शतीहा, अब्दुल मालीक, अफसार आलम, राजेन दास, गुनाई दास, मो आबुल, मो सलाम तथा भवेश आदि लोगों ने अविलंब इस सड़क के जीर्णोद्धार की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version