महादलित आयोग के सदस्य ने मनिहारी का किया दौरा

फोटो नं. 36 कैप्सन – समस्या सुनते आयोग सदस्य संजय कुमार रामप्रतिनिधि, मनिहारीराज्य महादलित आयोग के सदस्य संजय कुमार राम ने मनिहारी प्रखंड के कई गांव का दौरा शुक्रवार को किया. महादलित आयोग के सदस्य श्री राम ने आजमपुरगोला, हसवर, बाघमारा, बौलिया आदि महादलितटोला पहुंच कर महादलित परिवारों के समस्या को सुना. आयोग सदस्य श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 7:02 PM

फोटो नं. 36 कैप्सन – समस्या सुनते आयोग सदस्य संजय कुमार रामप्रतिनिधि, मनिहारीराज्य महादलित आयोग के सदस्य संजय कुमार राम ने मनिहारी प्रखंड के कई गांव का दौरा शुक्रवार को किया. महादलित आयोग के सदस्य श्री राम ने आजमपुरगोला, हसवर, बाघमारा, बौलिया आदि महादलितटोला पहुंच कर महादलित परिवारों के समस्या को सुना. आयोग सदस्य श्री राम ने बताया कि महादलित बस्ती में पानी की सुविधा नहीं है. महादलित परिवार आर्सेनिक पानी पीने को विवश हैं. जिससे उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है. पहुंच पथ भी नहीं है. शौचालय भी नहीं है. बिजली का पोल है लेकिन तार नहीं पहुंचा है. महादलित आयोग सदस्य ने बताया भूमि दखल दिलाने के लिए शिविर लगाया गया है. उन्होंने कहा कि जिन महादलित परिवारों को जमीन नहीं मिली है, सर्वे करा कर परचा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के शासनकाल में महादलित परिवार का काफी विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि कटिहार जिला के महादलित परिवारों की समस्याओं को लेकर जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ शनिवार को बैठक की जायेगी. मौके पर कटिहार जिला पार्षद सत्यनारायण ऋषि, सुरेश रजक, राजेश रजक, सुधीर रविदास, दिवाकर दास आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version