फलका में सरस्वती पूजा की तैयारी पूरी

फोटो नं. 37 कैप्सन-सरस्वती की प्रतिमा का ले जाते बच्चे प्रतिनिधि, फलकाविद्या की देवी सरस्वती मां की पूजा की तैयारी प्रखंड में पूरी कर ली गयी है. सभी विद्यालयों, विभिन्न क्लबों को इसको लेकर विशेष तौर पर सजाया गया है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फलका में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 7:02 PM

फोटो नं. 37 कैप्सन-सरस्वती की प्रतिमा का ले जाते बच्चे प्रतिनिधि, फलकाविद्या की देवी सरस्वती मां की पूजा की तैयारी प्रखंड में पूरी कर ली गयी है. सभी विद्यालयों, विभिन्न क्लबों को इसको लेकर विशेष तौर पर सजाया गया है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फलका में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है. छात्र-छात्राएं शुक्रवार को सरस्वती मां की प्रतिमा को ऊंचे से ऊंचे दाम पर खरीद कर बड़ी उत्साह के साथ अपने-अपने गंतव्य पर ले जा रहे थे. सरस्वती पूजा को लेकर फलों की दुकानों में काफी भीड़ देखी जा रही है. साथ ही युवा, बच्चे, छात्र-छात्राएं अपने-अपने प्रतिमा स्थान को बहुत ही मन-मोहक तरीके से सजायें हैं. सरस्वती पूजा को छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. खासकर नवयुवा संघ क्लब फलका, नव सागर क्लब गोविंदपुर, युवा क्लब रंगाकोल, संगम क्लब पकडि़या, वहीं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय फलका, उच्च विद्यालय बरेटा, मध्य विद्यालय मोरसंडा, मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजधानी व नवयुवक क्लब झगरूचक में सरस्वती पूजा के लिए विशाल मनमोहक खुबसूरत पंडाल बनाया गया है. इस जगह पर भव्य सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version