शांति से करें सरस्वती पूजा

फोटो नं. 39 कैप्सन – बैठक में प्रखंड प्रमुख, थानाध्यक्ष व अन्य-मनिहारी थाना में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठकप्रतिनिधि, मनिहारीआदर्श थाना परिसर मनिहारी में सरस्वती पूजा व माघी पूर्णिमा मेला को लेकर शांति समिति की एक बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रंजन सिंह ने की. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 7:02 PM

फोटो नं. 39 कैप्सन – बैठक में प्रखंड प्रमुख, थानाध्यक्ष व अन्य-मनिहारी थाना में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठकप्रतिनिधि, मनिहारीआदर्श थाना परिसर मनिहारी में सरस्वती पूजा व माघी पूर्णिमा मेला को लेकर शांति समिति की एक बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रंजन सिंह ने की. बैठक में पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी व पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रंजन सिंह ने उपस्थित बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों से सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पूजा कमेटी को लाइसेंस प्राप्त करना होगा. लाइसेंस के लिए थाना में आवेदन दे सकते हैं. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि विसर्जन जुलूस के समय ज्यादा निगरानी रखने की जरूरत है. उन्होंने अफवाह से बचने की अपील की. थानाध्यक्ष ने माघी पूर्णिमा पर गंगा तट स्नान करने के लिए बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए हर संभव सहयोग की बात कही. उन्होंने उपस्थित लोगों से भी सहयोग करने की अपील की. मौके पर प्रखंड प्रमुख शंभू कुमार सुमन, सीओ चंद्र कुमार, केवाला मुखिया मनोज मंडल, धुरियाही मुखिया दामोदर सिंह, प्रमोद झा, कैलाश सिंह, मो रफीक, अहमद रजा, डॉ भोला गुप्ता, रमेश मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह, अतूल झा, पीएलएसएन बालिका उच्च विद्यालय प्राचार्य सइदूर रहमान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गांधी टोला प्रधानाध्यापक बदरी रजक, ब्रज नारायण पांडेय, दिनेश पोद्दार, दिलीप झा, शेख वाहिद, अनि रामभजन यादव, हरेराम हरिजन, सअनि इबरार अहमद, रंजीत पासवान, दिलीप ओझा, सुरेश सिंह, संजय कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version