कबीर अंत्येष्टि योजना से 292 लाभान्वित : सहायक निदेशक
व्यक्ति की मृत्यु पर 3000 रुपये दाह-संस्कार के लिए उसके आश्रित या निकटतम संबंधी को अनुदान दिया जाता है
कटिहार. जिला पदाधिकारी एवं सामाजिक सुरक्षा निदेशालय समाज कल्याण विभाग निदेशक, सामाजिक सुरक्षा पटना की ओर से निर्देशित किया गया है कि कबीर अन्त्येष्टि अनुदान योजना योग्यता व शर्त के आधार पर बीपीएल परिवार के किसी भी आयु के व्यक्ति की मृत्यु पर 3000 रुपये दाह-संस्कार के लिए उसके आश्रित या निकटतम संबंधी को अनुदान दिया जाता है. इस योजना अंतर्गत कटिहार जिला को सभी पंचायत, नगर पंचायत एवं नगर निगम को कुल 37.65 लाख रुपये का विभाग द्वारा अग्रिम भुगतान किया गया है. विभाग की ओर से इस योजना वार्षिक लक्ष्य 983 दिया गया है तथा छमाही लक्ष्य 491 निर्धारित किया गया. लक्ष्य के विरुद्ध चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में अबतक कुल 292 बीपीएल परिवारों को 8.76 लाख रुपये का लाभ दिया गया है. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कबीर अत्येष्टि अनुदान योजना अंतर्गत अमदाबाद से 21, आजमनगर से 02, बलरामपुर 02, बरारी से 10, बारसोई से 25, डंडखोरा से 35, फलका से 85, हसनगंज से 18, कदवा से 44, कटिहार से 02, मनिहारी से 15 एवं समेली से 33 लाभुक को इस योजना से आच्छादित किया गया है. जबकि कोढ़ा, कुरसेला, मनसाही व प्राणपुर से चालू वित्तीय वर्ष में एक भी लाभुक आच्छादित नहीं हुए है. सहायक निदेशक ने कहा कि कबीर अंत्येष्टि योजना के क्रियान्वयन में संबंधित अधिकारियों को सक्रियता दिखानी चाहिए. सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है. पात्र लाभुक तक योजना पहुंचे. इसके लिए सभी को प्रयास करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का लाभ उन्हें मिलेगा है, जो बीपीएल परिवार से हो. कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के अंतर्गत यदि किसी परिवार के सदस्य की मृत्यु हो जाती है. चाहे वह किसी भी उम्र का क्यों न हो. बिहार सरकार द्वारा मृतक की अंत्येष्टि के लिए तीन हजार रूपये सहायता के रूप में दिये जायेंगे. मृत्यु के समय यह राशि किसी संबंधी या रिश्तेदार को दी जायेगी. जिससे गरीब परिवारों को अपने स्वजन की अंत्येष्टि करने में इस राशि से सहायता हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है