जयंती पर याद किये गये नेताजी सुभाष
कटिहार. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शुक्रवार को सर्वोदय समाज के द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. शहर के ड्राइवर टोला स्थित नेता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा शाम में दीप प्रज्वलित किया गया. संस्था के संस्थापक अशोक कुमार ने कहा कि नेताजी ने देश के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया. […]
कटिहार. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शुक्रवार को सर्वोदय समाज के द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. शहर के ड्राइवर टोला स्थित नेता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा शाम में दीप प्रज्वलित किया गया. संस्था के संस्थापक अशोक कुमार ने कहा कि नेताजी ने देश के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया. लेकिन वर्तमान समय के राजनेता देश भक्ति के बजाय परिवार भक्ति में जुटा हुआ है. उन्होंने युवाओं से स्वच्छ व नशामुक्त राष्ट्र बनाने का आह्वान किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा कोर रंजीत कुमार विश्वास, आलोक कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार, बाबला घोष, कुंदन यादव, प्रकाश कुमार, सुजीत कुमार झा आदि मौजूद थे.