डंडखोरा में पहला एटीएम का उदघाटन

फोटो नं. 38 कैप्सन-एटीएम का उद्घाटन करते प्रतिनिधि, डंडखोरा प्रखंड के मोहनी स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा एटीएम सुविधा दी गयी है. प्रखंड प्रमुख सूरज कुमार साह ने एटीएम का उदघाटन किया. प्रखंड के इस पहले एटीएम की सुविधा शुरू होने पर लोगों में हर्ष व्याप्त है. एटीएम के उद्घाटन के बाद उपस्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 8:02 PM

फोटो नं. 38 कैप्सन-एटीएम का उद्घाटन करते प्रतिनिधि, डंडखोरा प्रखंड के मोहनी स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा एटीएम सुविधा दी गयी है. प्रखंड प्रमुख सूरज कुमार साह ने एटीएम का उदघाटन किया. प्रखंड के इस पहले एटीएम की सुविधा शुरू होने पर लोगों में हर्ष व्याप्त है. एटीएम के उद्घाटन के बाद उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख श्री साह ने कहा कि सेंट्रल बैंक के इस एटीएम के खुलने से प्रखंड के बैंक ग्राहकों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने आम लोगों से बैंक में खाता खोलने की अपील करते हुए कहा कि बैंक में खाता खोलने से बचत की भावना विकसित होती है तथा संकट के समय बैंक खाता में जमा राशि सहयोग करती है. इस मौके पर शाखा प्रबंधक पवन कुमार सिन्हा ने बैंक की अन्य योजनाओं की जानकारी दिया. इस अवसर पर एएफओ डीना खतिजा, लेखापाल बबलू कुमार, बीएफ विजय कुमार, मंटू कुमार, वासुदेव साह, राजेंद्र मंडल, जनार्दन प्रसाद सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version