बरारी के दो राकांपा नेता निष्कासित
कटिहार. पार्टी विरोधी आचरण को लेकर राकांपा ने बरारी के दो नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. राकांपा के जिलाध्यक्ष दिलीप विश्वास ने पार्टी प्रवक्ता पंकज तमाखुवाला के हवाले से यह जानकारी देते हुए बताया कि बरारी के पार्टी नेता विपिन कुमार यादव उर्फ मंटू व खलील अंसारी को […]
कटिहार. पार्टी विरोधी आचरण को लेकर राकांपा ने बरारी के दो नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. राकांपा के जिलाध्यक्ष दिलीप विश्वास ने पार्टी प्रवक्ता पंकज तमाखुवाला के हवाले से यह जानकारी देते हुए बताया कि बरारी के पार्टी नेता विपिन कुमार यादव उर्फ मंटू व खलील अंसारी को पार्टी विरोधी आचरण व अनुशासनहीनता को लेकर पार्टी छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. -सुराजी प्रखंड संयोजक मनोनीतश्री पंकज ने बताया कि पार्टी नेता सुराजी लाल चौधरी को बरारी प्रखंड राकांपा का संयोजक मनोनीत किया है. श्री चौधरी को एक माह के भीतर सदस्यता अभियान चला कर प्रखंड व पंचायत कमेटी बना कर जिला कार्यालय में समर्पित करने को कहा गया है.