नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन

कटिहार. शहर के नया टोला स्थित वाइएफए के द्वारा 111 वां आंखों के मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन स्व रामोतार जोशी एवं स्व कांता देवी की पुण्य स्मृति में उनके पुत्रों नवरत्न जोशी, सुमन जोशी एवं मुन्ना जोशी द्वारा किया गया. जिसमें डॉ रूपेश कुमार एवं उनके सहयोगियों द्वारा कुल 15 रोगियों के मोतियाबिंद का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 9:02 PM

कटिहार. शहर के नया टोला स्थित वाइएफए के द्वारा 111 वां आंखों के मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन स्व रामोतार जोशी एवं स्व कांता देवी की पुण्य स्मृति में उनके पुत्रों नवरत्न जोशी, सुमन जोशी एवं मुन्ना जोशी द्वारा किया गया. जिसमें डॉ रूपेश कुमार एवं उनके सहयोगियों द्वारा कुल 15 रोगियों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया. सभी रोगियों को दवा, चश्मा, भोजन एवं रहने की व्यवस्था नि:शुल्क प्रदान की गयी. संस्था के अध्यक्ष गोपी तमाखुवाला ने बताया कि मोतियाबिंद से पीडि़त रोगियों का ऑपरेशन एवं निर्धन रोगियों का नि:शुल्क ऑपरेशन वाइएफए के द्वारा किया जाता है. इस अवसर पर सचिव अरूप कुमार, परशुरामपुरिया, पवन कुमार केडिया, सुमन जोशी, परमेश्वरी देवी, ललीता देवी, रूकमणि देवी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version