profilePicture

एजेंसी शोरूम का उद्घाटन विधायक ने किया

फोटो नं. 1 कैप्सन-शो रूम का उद्घाटन करते विधायक प्रतिनिधि, कटिहारशहर के बनिया टोला एमजी रोड के समीप अवस्थित मेसर्स कटिहार एजेंसी का उद्घाटन वयोवृद्ध समाजसेवी गीता जायसवाल व सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. एजेंसी के प्रोपराइटर राज कुमार जायसवाल ने बताया कि पावर प्रोडक्ट्स, होम अपलाईंसेस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 6:03 PM

फोटो नं. 1 कैप्सन-शो रूम का उद्घाटन करते विधायक प्रतिनिधि, कटिहारशहर के बनिया टोला एमजी रोड के समीप अवस्थित मेसर्स कटिहार एजेंसी का उद्घाटन वयोवृद्ध समाजसेवी गीता जायसवाल व सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. एजेंसी के प्रोपराइटर राज कुमार जायसवाल ने बताया कि पावर प्रोडक्ट्स, होम अपलाईंसेस के सारे प्रोडक्ट को एक छत के नीचे रखा गया है. उन्होंने बताया कि होंडा पावर एक्साइड बैट्री, ओकाया बैट्री, लुमिनियम, उषा होम अपलाईंसेस, मोटर क्रॉम्पटन ग्रीब्स, टाटा बीपी सोलर पैनल, माइक्रोटेक इनवर्टर आदि प्रोडक्ट उचित मूल्य पर उपलब्ध है. इस अवसर पर विश्वनाथ चौधरी, लक्ष्मी चौधरी, ओमनाथ चौधरी, अमित गौरव, अमित कुमार, प्रवीण, लल्लू जायसवाल, निपेंद्र कुमार दास, शकील अहमद, अनवर, अमल कुमार इत्यादि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version