अगलगी की घटना में छह लोगों को घर जलकर राख
फोटो नं. 33 कैप्सन-अगलगी के शिकार परिवार खुले आसमान तले प्रतिनिधि, आजमनगरप्रखंड के मुकुरिया पंचायत के मदनपुर वार्ड संख्या तीन में आग लगने की घटना घटी. इसमें छह बीपीएल परिवारों का घर जल कर राख हो गया. मुखिया आलो खातून द्वारा उनके परिवार को तत्काल एक -एक हजार रुपये सहायता स्वरूप दिया गया है. शनिवार […]
फोटो नं. 33 कैप्सन-अगलगी के शिकार परिवार खुले आसमान तले प्रतिनिधि, आजमनगरप्रखंड के मुकुरिया पंचायत के मदनपुर वार्ड संख्या तीन में आग लगने की घटना घटी. इसमें छह बीपीएल परिवारों का घर जल कर राख हो गया. मुखिया आलो खातून द्वारा उनके परिवार को तत्काल एक -एक हजार रुपये सहायता स्वरूप दिया गया है. शनिवार की देर रात अग्निकांड में किसी एक घर की आग में पांच अन्य नाते रिश्तेदारों का घर भी जल कर राख हो गया. मौके पर मौजूद मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया मसलेउद्दीन ने बताया कि सभी अग्निपीडि़त परिवार बीपीएल कार्डधारी हैं. जिन्हें पंचायत की मुखिया आलो खातून की ओर एक -एक हजार रुपया सहायता स्वरूप दिया गया है. अग्निकांड सहित पीडि़तों की अवस्था से आजमनगर बीडीओ प्रेम कुमार को अवगत करा दिया गया है. समाचार प्रेषण तक पीडि़तों के बीच किसी प्रकार की सहायता नहीं पहुंचना बताया गया. पीडि़तों में रैसुद्दीन, लतीर्फुर रहमान, मैनुद्दीन, सलीमुद्दीन, शिराजन व इशारून के घर जले हैं. आग लगने के कारणों का सही पता नहीं लग पाया है. लेकिन, इन घरों के कपड़े, जमीन संबंधी दस्तावेज एवं खाने का अनाज जल कर राख हो गया. फिलवक्त इन पीडि़तों के सामने रोटी-कपड़ा और मकान की समस्या है.