कर्नल एकेडमी में कार्यक्रमों की धूम
फोटो संख्या-6 कैप्सन-मार्च फास्ट करती लड़कियां प्रतिनिधि, कटिहारकर्नल एकेडमी में गणतंत्र दिवस समारोह धूम-धाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कर्नल अरुण सूर्यवंशी ने झंडोत्तोलन किया. विद्यालय के चारों हाउस आर्यभट्ट हाउस, रमण हाउस टैगोर हाउस, गांधी हाउस के बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन किया गया. स्कूल कैप्टन सिद्धार्थ झा […]
फोटो संख्या-6 कैप्सन-मार्च फास्ट करती लड़कियां प्रतिनिधि, कटिहारकर्नल एकेडमी में गणतंत्र दिवस समारोह धूम-धाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कर्नल अरुण सूर्यवंशी ने झंडोत्तोलन किया. विद्यालय के चारों हाउस आर्यभट्ट हाउस, रमण हाउस टैगोर हाउस, गांधी हाउस के बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन किया गया. स्कूल कैप्टन सिद्धार्थ झा ने मार्च पास्ट का नेतृत्व किया. लड़कियों की टुकड़ी का नेतृत्व पायल प्रियदर्शिनी ने किया. मौके पर कर्नल अरूण सूर्यवंशी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे बलिदान और एकता का प्रतीक है. इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था. उन्होंने कर्नल एकेडमी के बच्चों के अनुशासन एवं यहां की व्यवस्था की जमकर प्रशंसा की. इस अवसर कर्नल अक्षय यादव ने कहा कि बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन को होना आवश्यक है. देश के प्रति प्रेम तथा संविधान का आदर करना भी बच्चों का कर्तव्य है. यह हम सबका दायित्व है कि बच्चों में इस तरह के संस्कार डाले जायें.