ट्रैक्टर ट्राला के उठने से डेढ़ दर्जन छात्र घायल
कुरसेला . एनएच-31 पर कुरसेला नया चौक इंडियन ऑयल पंप के समीप मंगलवार को ट्रैक्टर का ट्राला उठने से डेढ़ दर्जन के करीब छात्र घायल हो गये. ट्रैक्टर पर सवार छात्र कोसी नदी से मूर्ति विसर्जित कर बल्थी महेशपुर गांव लौट रहे थे. इसी बीच कुरसेला पेट्रोल पंप के समीप हाइड्रोलिक लगा ट्राला के उठने […]
कुरसेला . एनएच-31 पर कुरसेला नया चौक इंडियन ऑयल पंप के समीप मंगलवार को ट्रैक्टर का ट्राला उठने से डेढ़ दर्जन के करीब छात्र घायल हो गये. ट्रैक्टर पर सवार छात्र कोसी नदी से मूर्ति विसर्जित कर बल्थी महेशपुर गांव लौट रहे थे. इसी बीच कुरसेला पेट्रोल पंप के समीप हाइड्रोलिक लगा ट्राला के उठने से टेलर पर सवार डेढ़ दर्जन के करीब छात्र घायल हो गये. घायल छात्रों को उपचार के लिए पीएचसी पहुंचा गया. बताया गया कि कोई भी छात्र गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ है. प्राथमिक उपचार के बाद घायल छात्रों को पीएचसी से घर वापस भेज दिया गया. दुर्घटना में घायल छात्रों में मुकेश कुमार, सोनू कुमार, मोहन कुमार ऋषि, राहुल कुमार, नितेश जायसवाल, पवन कुमार, संजीव कुमार, मौसम कुमार, गौरव कुमार, राजेश कुमार, सूरज कुमार, रंधीर कुमार, सोनू कुमार, पीयूष कुमार जायसवाल, राहुल कुमार थाना क्षेत्र के बल्थी महेशपुर ग्राम के हैं. एक छात्र सरोवर अली मधेपुरा व दूसरा राहुल कुमार समेली प्रखंड के भदैया टोला गांव का रहने वाला बताया गया है. घायलों में नवम वर्ग के छात्र से लेकर स्नातक में पढ़ाई करने वाले छात्र शामिल हैं. बताया गया कि ट्रैक्टर टेलर पर बने छात्रों के भीड़ में किसी छात्र से अचानक टेलर का हाइड्रोलिक बटन दब गया. जिससे ट्रैक्टर का ट्राला उठ खड़ा हुआ. अचानक ट्रैक्टर ट्राला के उठ जाने से छात्र अफरा-तफरी में घायल हो गये.