खेल कूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
फोटो नं. 32 कैप्सन-कार्यक्रम का उद्घाटन करते प्रतिनिधि, कोढ़ास्कूली बच्चों ने प्रखंड के हाइस्कूल में आयोजित बिहार सब-जूनियर स्पोर्ट मीट 2015 तरंग प्रतियोगिता में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया. जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के बीच संकुल स्तर के बाद प्रखंड स्तर पर खेल तरंग का कार्यक्रम मंगलवार को […]
फोटो नं. 32 कैप्सन-कार्यक्रम का उद्घाटन करते प्रतिनिधि, कोढ़ास्कूली बच्चों ने प्रखंड के हाइस्कूल में आयोजित बिहार सब-जूनियर स्पोर्ट मीट 2015 तरंग प्रतियोगिता में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया. जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के बीच संकुल स्तर के बाद प्रखंड स्तर पर खेल तरंग का कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार ऋषि ने फीता काट कर किया व बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ खेल का भी होना आवश्यक है. मौके पर बीइओ जयप्रकाश दास ने भी विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए बेहतर खेल का प्रदर्शन कर राज्य स्तर के साथ राष्ट्र स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने की बात कही. कार्यक्रम में बच्चों द्वारा 100 मीटर दौड़ लड़का एवं लड़की, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, रिले दौड़ के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार प्राप्त करने वालों में, मो असर, पारस कुमार, बेबी खातून, प्रियंका कुमारी, सुनील कुमार, निशा कुमारी, सुनीता कुमारी, जितेंद्र कुमार, महमूद आलम, सूरज कुमार के साथ अन्य बच्चे शामिल हैं. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीआरपी बिनोद कुमार, कृष्ण्देव मिश्र, उर्मिला कुमारी, सीआरसीसी ब्रजेश कुमार, राजेश कुमार, विनोद कुमार, अनिल ठाकुर, रविंद्र कुमार सिंह, विष्णुदेव रविदास, उपेंद्र साह, सतीश कुमार, अशोक पासवान, प्रदीप चौहान के साथ लेखापाल दुर्गेश कुमार चौधरी, आदेशपाल अजय कुमार एवं सैकड़ों की संख्या में बच्चे व शिक्षक उपस्थित थे.