अबतक नहीं हुआ सड़कों का उद्धार
मनसाही . प्रखंड क्षेत्र के बदहाल सड़कों में से मरंगी-मोहनपुर सड़क समेत मनसाही शरीफगंज सड़क के निर्माण को लेकर लोगों में भारी रोष व्याप्त है. उपरोक्त दोनों ही सड़कें एक बड़ी आबादी एवं क्षेत्र को जिला मुख्यालय एवं मुख्य मार्ग से जोड़ती है. इतना ही नहीं व्यापारिक फसलों के उत्पादन एवं प्रमुख बाजार होने की […]
मनसाही . प्रखंड क्षेत्र के बदहाल सड़कों में से मरंगी-मोहनपुर सड़क समेत मनसाही शरीफगंज सड़क के निर्माण को लेकर लोगों में भारी रोष व्याप्त है. उपरोक्त दोनों ही सड़कें एक बड़ी आबादी एवं क्षेत्र को जिला मुख्यालय एवं मुख्य मार्ग से जोड़ती है. इतना ही नहीं व्यापारिक फसलों के उत्पादन एवं प्रमुख बाजार होने की हैसियत से मनसाही के इस क्षेत्र के लिए उक्त दोनों सड़कों की जरूरत अहम है. इन दोनों सड़कों की खस्ता हालत के लोगों की खस्ताहाल यात्रा भी अबतक जारी है. हालांकि उक्त सड़कों के बारे में ये कहा जाता है कि ये स्वीकृत है किंतु अब तक उनके निर्माण का कार्य शुरू रही हो सका है. अब सरकारी लेटलतीफी का हो विभागीय पेंच, क्षेत्र की जनता का इन सड़कों के साथ रोज एक कठिन सफल पर चलना मजबूरी बना हुआ है.