अधेड़ की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत

फोटो संख्या-10 कैप्सन-पोस्टमार्टम करने पहुंचे लोग प्रतिनिधि, कटिहारसहायक थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा से एक अधेड़ को मरणासन्न अवस्था में बुधवार को सदर अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना की बाबत परिजनों के बयान से स्थानीय थाना में यूडी केस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 8:02 PM

फोटो संख्या-10 कैप्सन-पोस्टमार्टम करने पहुंचे लोग प्रतिनिधि, कटिहारसहायक थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा से एक अधेड़ को मरणासन्न अवस्था में बुधवार को सदर अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना की बाबत परिजनों के बयान से स्थानीय थाना में यूडी केस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार पटना के मोहम्मदपुर थाना दीदारगंज निवासी विद्यानंद किशोर सिंह पिता युगल किशोर सिंह बिनोद पुर स्थित आजाद ट्रांसपोर्ट में मुंशी का काम करता था. मंगलवार की शाम वह हवाई अड्डा स्थित अपने एक दोस्त के घर गया था, जहां से दोनों साथ निकले व खाया-पीया. इसके बाद अधेड़ विद्यानंद की स्थिति बिगड़ने लगी. जिसे दोस्त सहित अन्य लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचेे. परिजनों के बयान पर स्थानीय थाना में यूडी केस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जूट गयी है कि क्या वृद्ध की मौत बीमारी के कारण हुई अथवा फिर इसकी कोई और वजह है. घटना के संदर्भ में सहायक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बीमारी के कारण वृद्ध की मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version