सदस्यता अभियान पर भाजपा की बैठक

कुरसेला . निरीक्षण भवन में मंगलवार को प्रखंड भाजपा इकाई का सदस्यता अभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित भाजपा विधायक विभाष चंद्र चौधरी व कार्यकर्ताओं ने कदवा विधायक भोला राय के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. कार्यकर्ताओं के बीच सदस्यता अभियान पर विभिन्न पहलुओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 7:02 PM

कुरसेला . निरीक्षण भवन में मंगलवार को प्रखंड भाजपा इकाई का सदस्यता अभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित भाजपा विधायक विभाष चंद्र चौधरी व कार्यकर्ताओं ने कदवा विधायक भोला राय के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. कार्यकर्ताओं के बीच सदस्यता अभियान पर विभिन्न पहलुओं पर विधायक श्री चौधरी द्वारा चर्चा की गयी. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सदस्यता प्रभारी मनोनीत करते हुए गति पूर्वक सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. निर्धारित लक्ष्य रख कर दस हजार सदस्य बनाने का निर्णय किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड भाजपा अध्यक्ष दिनेश्वर मंडल ने किया. मौके पर भाजपा के जिला मंत्री नीरज गुप्ता, मेहबूब खान, पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रखंड भाजपा महामंत्री पवन कुमार सिंह, उपप्रमुख बिनोद रविदास, मुखिया लाल बहादुर मंडल, पूर्व प्रमुख अरुण मंडल, पस सदस्य डॉ अनिल सिंह, अवधेश सिंह मधुकर, गौरीशंकर चौधरी, मनोज जायसवाल, राजकुमार मंडल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version