मुख्यमंत्री से कई हैं उम्मीदें

प्राणपुर . बारसोई अनुमंडल में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आगमन को लेकर प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने उत्पन्न होनेवाली कई समस्याओं के दूर होने की उम्मीद जतायी है. सड़क निर्माण एवं पूल-पुलिया इसमें शामिल है. काठघर पंचायत के दुर्गापुर घाट पर पूल निर्माण कर प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र को जोड़े जाने से विकास की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 7:02 PM

प्राणपुर . बारसोई अनुमंडल में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आगमन को लेकर प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने उत्पन्न होनेवाली कई समस्याओं के दूर होने की उम्मीद जतायी है. सड़क निर्माण एवं पूल-पुलिया इसमें शामिल है. काठघर पंचायत के दुर्गापुर घाट पर पूल निर्माण कर प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र को जोड़े जाने से विकास की रफ्तार तेज होगी. बिहार से पश्चिम बंगाल तक एनएच-81 उच्च पथ सड़क निर्माण कर जोड़ा जाय, सोंधा एवं महेशवा घाट पर पूल निर्माण कर कदवा विधानसभा क्षेत्र एवं पूर्णिया जिला एवं किशनगंज जिला जोड़ा जाय. वहीं मदनसाही घाटन पर पूल निर्माण की मांग भी शामिल है.

Next Article

Exit mobile version