11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंध्याकरण ऑपरेशन कराये मरीजों क ो लिटाया फर्श पर

फोटो-7 कैप्सन अस्पताल में फर्श पर लेटे मरीज प्रतिनिधि, कटिहार, सुशासन की सरकार में भले ही बेहतर स्वास्थ्य सेवा का दावा करे. लेकिन सदर अस्पताल की व्यवस्था को देख सभी दावा गलत दिखती है. सुशासन का यह दावा कटिहार जिले में खोखली साबित होती दिख रही है. जब इस कड़कती ठंड में अस्पताल में बंध्याकरण […]

फोटो-7 कैप्सन अस्पताल में फर्श पर लेटे मरीज प्रतिनिधि, कटिहार, सुशासन की सरकार में भले ही बेहतर स्वास्थ्य सेवा का दावा करे. लेकिन सदर अस्पताल की व्यवस्था को देख सभी दावा गलत दिखती है. सुशासन का यह दावा कटिहार जिले में खोखली साबित होती दिख रही है. जब इस कड़कती ठंड में अस्पताल में बंध्याकरण के लिए पहुंची महिला का ऑपरेशन पश्चात उसे फर्श पर लिटाकर मानो स्वास्थ्य विभाग योजना की खानापूर्ति कर रही हो. फर्श पर लिटायागुरुवार को पानी के बूंद के साथ जबरदस्त ठंड पड़ रही थी उस ठंड में सदर अस्पताल में बंध्याकरण के ऑपरेशन उपरांत इलाजरत महिलाओंं को फर्श पर लिटा दिया गया था जिस कारण कई महिलाएं ठंड से ठिठुरने की भी बात कह रही थी. सीएस का एक अलाप अस्पताल में अनियमितता की बात पर सीएस अक्सर डीएस के पास जाने की बात कहते है और सीएस इस मामले में एक ही अलाप रटते आ रहे है कि उनके पास बैड नही है. चलिये यह भी माना जाये कि अस्पताल में बेड नही उपलब्ध होने के कारण उन्हें जमीन पर लिटाया जा रहा है लेकिन जमीन पर भी उसे बेहतर सुविधा दी जा सकती है जिसमें काफी लापरवाही बरती जा रही है. उन मरीजों को एक बंद कमरे में नीचे विस्तर डालकर ठंड से बचाने का उपाय किया जा सकता है. अगर आपके पास जगह उपलब्ध नही है अथवा आप मरीजों को बेहतर सुविधा नही दे सकते है तो फिर ऑपरेशन में उतने ही मरीजों का ऑपरेशन करे. जितनी जगह आपके पास उपलब्ध हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें