14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

219 छात्रों के बीच पोशाक राशि का वितरण

फोटो नं. 31 पोशाक राशि का वितरण करते मुखिया व अन्य फलका . प्रखंड के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में मंगलवार को शिविर लगा कर 219 छात्राओं को साइकिल राशि व पोशाक, छात्रवृत्ति राशि वितरण किया गया. इस शिविर का उद्घाटन मुखिया मधु देवी सोहथा दक्षिण मुखिया लाला गुप्ता ने किया. मुखिया श्रीमती देवी ने […]

फोटो नं. 31 पोशाक राशि का वितरण करते मुखिया व अन्य फलका . प्रखंड के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में मंगलवार को शिविर लगा कर 219 छात्राओं को साइकिल राशि व पोशाक, छात्रवृत्ति राशि वितरण किया गया. इस शिविर का उद्घाटन मुखिया मधु देवी सोहथा दक्षिण मुखिया लाला गुप्ता ने किया. मुखिया श्रीमती देवी ने कहा छात्राओं को साइकिल राशि मिलने से लड़कियों को मानो पंख लग गया हो. अब बच्ची समय पर विद्यालय आने लगी है तथा ससमय घर भी पहुंच रही है. वहीं पोशाक राशि मिलने से बच्चों में गरीबी व अमीरी का फर्क मिट गया है. बच्चे एक पोशाक में बहुत खुश दिखती है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील यादव ने बताया कि कुल 219 छात्राओं के बीच कुल 622800 राशि वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक श्री यादव ने बच्चों से कहा कि साइकिल का भाउचर व पोशाक राशि का भाउचर विद्यालय में अविलंब जमा कर दें. वहीं उन्होंने कहा छात्रवृत्ति की राशि का शिक्षण के सामग्री खरीदने में उपयोग करें. इस मौके पर समाजसेवी परमानंद शर्मा, शिक्षक प्रीतम कुमार, राजनंदन सिन्हा, संजय कुमार, गोपाल सिंह, सुशील कुमार, शिव कुमार राम, लिपिक तोहरा खातून, चंद्रदेव मंडल, अख्तर बहार, वकील अहमद, तौफिक आलम सहित सभी बच्चे व दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें