आरटीआई पर कार्यशाला का आयोजन
फोटो नं. 34 कैप्सन-कार्यशाला में उपस्थित लोग आजमनगर . प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी प्रांगण में आरटीआइ के अंतर्गत शिकायत प्रक्रिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. उपस्थित शिक्षकों को उक्त अधिकार के बारे में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सतीश चंद्र राय द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी. श्री राय ने बताया कि आरटीइ क्या है. इसके तहत बच्चों […]
फोटो नं. 34 कैप्सन-कार्यशाला में उपस्थित लोग आजमनगर . प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी प्रांगण में आरटीआइ के अंतर्गत शिकायत प्रक्रिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. उपस्थित शिक्षकों को उक्त अधिकार के बारे में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सतीश चंद्र राय द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी. श्री राय ने बताया कि आरटीइ क्या है. इसके तहत बच्चों को शिक्षा अधिकार के बारे में जागरूक करना है. 14 वर्ष तक आयु के बच्चों को शिक्षा के रास्ते परेशानी नहीं होनी चाहिए. नामांकन सहित आदि परेशानियों को दूर करता है. प्राथमिक विद्यालय से संबंधित शिकायत करनी हो तो उसके लिए पंचायत स्तर पर तथा प्रखंड स्तर पर प्रखंड शिक्षा समिति से शिकायत करें, अन्यथा प्रथम अपील शिकायत करने पर सात दिन पर जवाब नहीं देता है, तो द्वितीय अपील प्राधिकार में जायें. 30 दिन के अंदर जवाब नहीं मिलने पर राज्य बाल अधिकार संरक्षण पटना को अपील कर सकते हैं. समाधान नहीं होने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण दिल्ली अपील कर सकते हैं. संबंधित शिकायत को लेकर इस अवसर पर बीइओ सतीशचंद्र राय, प्रमुख मुख्तार अंसारी, राकांपा नेत्री इशरत परवीन, पैक्स अध्यक्ष शकील अंजुम, नाजीर हुसैन आदि सहित शिक्षकों में मो शाहीद परवेज, सोनी कुमार, सीआरसीसी मो सलाउद्दीन, भुपाल कुमार शर्मा, सूरज कुमार, जैन मंडल, मो सगीरूद्दीन आदि उपस्थित थे.