उड़नखटोला देखने उमड़ी भीड़
फोटो नं. 8 कैप्सन-हैलिकॉपटर देखने उमड़ी भीड़ कटिहार . बारसोई सद्भावना मैदान में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के कार्यक्रम को देखने आसपास के ग्रामीण इलाके के लोग सुबह से ही जुटने लगे थे. इनमें से अधिकांश लोग मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर को देखने पहुंचे थे. महानंदा नदी के बगल में बनाये गये हेलिपैड के पास तो […]
फोटो नं. 8 कैप्सन-हैलिकॉपटर देखने उमड़ी भीड़ कटिहार . बारसोई सद्भावना मैदान में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के कार्यक्रम को देखने आसपास के ग्रामीण इलाके के लोग सुबह से ही जुटने लगे थे. इनमें से अधिकांश लोग मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर को देखने पहुंचे थे. महानंदा नदी के बगल में बनाये गये हेलिपैड के पास तो लोगों का जमावड़ा था ही. वहीं नदी के दूसरी छोर पर भी बच्चे, बूढ़े, महिला आदि की भीड़ लगी थी. मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर जब तक नहीं उड़ा सभी लोग हेलिपैड पर अवस्थित हेलिकॉप्टर को देख रहे थे. यह लोग हेलिकॉप्टर को छोड़ कर मुख्यमंत्री का भाषण सुनने मंच के पास जाना भी मुनासिब नहीं समझा.