अवकाश प्राप्त करने वाले को दी गयी विदाई

कटिहार, रेलवे प्रवर संस्थान में शुक्रवार को समारोह आयोजित कर वर्ष 2015 के जनवरी माह में अवकाश ग्रहण करने वाले 113 रेलवे कर्मियों का पूर्ण निपटारा के साथ भावभीनी विदायी दी गयी. यह कार्यक्रम सिनियर डीपीओ अरुण कुमार मुखर्जी के नेतृत्व में संपन्न की गयी. सेवा निवृत होने वाले रेल कर्मियों में मुख्य रेलवे स्टश्ेान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 8:02 PM

कटिहार, रेलवे प्रवर संस्थान में शुक्रवार को समारोह आयोजित कर वर्ष 2015 के जनवरी माह में अवकाश ग्रहण करने वाले 113 रेलवे कर्मियों का पूर्ण निपटारा के साथ भावभीनी विदायी दी गयी. यह कार्यक्रम सिनियर डीपीओ अरुण कुमार मुखर्जी के नेतृत्व में संपन्न की गयी. सेवा निवृत होने वाले रेल कर्मियों में मुख्य रेलवे स्टश्ेान एकाउंटेंट अफिसर मो अब्दूल मतीन, एडीआरएम के पीए सुमित मुखर्जी, दलन स्टेशन मास्टर मो अवरार आलम, सिनियर लोको इंस्पेक्टर सेफ्टी बीएम एम एम सिंह, बिजली विभाग के सरदार रंजीत सिह आदि थे. जब कि जानकारी के अनुसार कटिहार स्टेशन सी एम आई के पद पर जितेंद्र सिंह ने योगदान किया है. समारोह में एपीओ ए के झा, सहित क ार्मिक विभाग एवं एकाउंट विभाग के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version