स्कूल से चापाकल की चोरी
कटिहार . प्राणपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझेली में गुरुवार की रात चोरों ने स्कूल परिसर में प्रवेश कर चापाकल की चोरी कर लिया. उसके अतिरिक्त केवटिया के धरहन मोड़ से भी चोरों ने चापाकल की चोरी कर लिया. विद्यालय से चापाकल की चोरी हो जाने से बच्चों को काफी कठिनाई का सामना करना […]
कटिहार . प्राणपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझेली में गुरुवार की रात चोरों ने स्कूल परिसर में प्रवेश कर चापाकल की चोरी कर लिया. उसके अतिरिक्त केवटिया के धरहन मोड़ से भी चोरों ने चापाकल की चोरी कर लिया. विद्यालय से चापाकल की चोरी हो जाने से बच्चों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. बच्चे को पानी पीने के लिए दूसरे के घर में जाना पड़ता है.