नौकरी मांगने दो बहनें पहुंची मुख्यमंत्री के पास

फोटो 16 कैप्सन-दो छोटा कद की लड़की मिलने पहुंची मुख्यमंत्री से प्रतिनिधि, आजमनगर बारसोई के सद्भावना मैदान में शुक्रवार को आयोजित मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के कार्यक्रम में तीन फीट की इंटर पास दो लड़की मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंची. आजमनगर प्रखंड के हरलगा निवासी स्व मकीमुद्दीन के दो इंटर पास पुत्री अकलीमा खातून व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 9:02 PM

फोटो 16 कैप्सन-दो छोटा कद की लड़की मिलने पहुंची मुख्यमंत्री से प्रतिनिधि, आजमनगर बारसोई के सद्भावना मैदान में शुक्रवार को आयोजित मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के कार्यक्रम में तीन फीट की इंटर पास दो लड़की मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंची. आजमनगर प्रखंड के हरलगा निवासी स्व मकीमुद्दीन के दो इंटर पास पुत्री अकलीमा खातून व किश्वरी खातून मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे. लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें जाने नहीं दिया. किसी तरह दोनों लड़की डी घेरा तक पहुंच गयी. तब मीडिया कर्मियों का भी ध्यान उनके तरफ गया. वहां से भी सुरक्षा कर्मी उन्हें बाहर खदेड़ दिया. इस बीच निराश हो चुकी दोनों बहन रोने लगी. तब मंच से श्रम संसाधन मंत्री दुलालचंद्र गोस्वामी नीचे उतर कर दोनों बहनों को मंच पर ले गया और उन्हें मुख्यमंत्री से मिलाया. दोनों बहनों ने बताया कि उनका कद छोटा है, इसलिए उन्हें कहीं नौकरी नहीं मिल रही है. मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर विचार करने का भरोसा दिलाया.

Next Article

Exit mobile version