कटिहार. जिले के तीस किसान पशुओं के रख रखाव व उत्तम प्रबंधन को लेकर एनडीआरआई करनाल में पांच दिनों तक प्रशिक्षण लेंगे. मंगलवार को आत्मा कार्यालय द्वारा सभी तीस किसान व दो पदाधिकारियों के दल को आत्मा के उपपरियोजना निदेशक एसके झा द्वारा एनडीआरआई करनाल के लिए रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि आत्मा की ओर से जिले के तीस किसान व दो पदाधिकारियों के दल को करनाल भेजा गया है. पांच दिवसीय प्रशिक्षण पांच से नौ सितंबर तक लेंगे. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान पशुओं के उत्तम प्रबंधन की जानकारी दी जायेगी. पशुओं के नश्लों के साथ कौन सा चारा कितने मात्रा में पशुओं को खिलाना है. समेत कई तरह की आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया जायेगा. प्रशिक्षण प्राप्त किसानों को प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा. इन्हीं प्रमाण पत्रों के आधार पर जिला गव्य विकास विभाग की ओर से लोन दिया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद पशुओं के पालने के बाद किसान अन्य किसानों के लिए एक मॉडल प्रस्तुत कर पायेंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों के द्वारा पशुपालन से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम है. पशुओं के रख रखाव व प्रबंधन को लेकर जानकारी लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है