श्रीनिवास रामानुजन मैथमेटिक्स टैलेंट सर्च परीक्षा में 30 विद्यार्थी सफल

बिहार काउंसिल साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से आयोजित श्रीनिवास रामानुजन मैथमेटिक्स टैलेंट सर्च परीक्षा में कटिहार जिला 30 छात्र एवं छात्राओं का चयन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 11:22 PM

कटिहार.बिहार काउंसिल साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से आयोजित श्रीनिवास रामानुजन मैथमेटिक्स टैलेंट सर्च परीक्षा में कटिहार जिला 30 छात्र एवं छात्राओं का चयन हुआ. जिसमें 14 छात्र- छात्राएं जयमाला शिक्षा निकेतन से हैं. जिसमें वर्ग नवम के प्रियांशु राज रैंक प्रथम, गौरव कुमार थर्ड रैंक, भविष्य सूर्या फिफ्थ, कल्पना भारती 8 रैंक, मोमिन आलम 10वीं रैंक हासिल किया. वर्ग सप्तम में बालमुकुंद कुमार प्रथम रैंक कटिहार में और सजल कुमार भागलपुर में रैंक प्रथम लाया. यशस्वी सूर्य थर्ड रैंक, हर्ष राज पांचवां रैंक और मनोरम कुमारी छठां रैंक और 10वीं में शमी अख्तर 5 रैंक, अनिकेत कुमार 7, अभिषेक कुमार 8 रैंक, कुमार शिवम 9 रैंक, विशाल राज 10 रैंक लाकर विद्यालय के साथ साथ अपने माता पिता का नाम रोशन किया. जयमाला शिक्षा निकेतन के निदेशक डॉ एस के सुमन ने कहा नवम और सप्तम में प्रथम रैंक और तृतीय रैंक के साथ कुल कटिहार जिला से तीनों वर्गों से कुल 30 बच्चों का चयन हुआ. जिसमें से 14 बच्चे जयमाला शिक्षा निकेतन के हैं. साथ ही एक छात्र भागलपुर में परीक्षा दिया जो भागलपुर जिला के टॉपर बने. यह परिणाम दर्शाता है की बच्चे कितने मेहनती हैं. तीनों वर्गों से कुल 30 छात्रों का जिला स्तर पर चयन हुआ. जिसमें वर्ग दशम में पांच छात्र जय माला शिक्षा निकेतन के हैं. वर्ग नवम में भी 5 छात्र और सप्तम से 5 छात्र हैं. यह हमारे शिक्षकों के की मेहनत और लगन का परिणाम है. सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. विद्यालय के विगत वर्षों में एनडीए, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, आईआईटी और नीट में जो छात्र सफल हुए आने वाले वर्षों में ये छात्र भी इन प्रतियोगिताओं परीक्षाओं में देश भर में प्रथम स्थान लाकर हम सभी को गौरवान्वित करेंगे. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार निराला, शिक्षक बीके वर्मा, मिथिलेश झा, मिथिलेश सिंह, अशोक झा, त्रिलोकी मंडल, मनोज कुमार मिश्रा, पिंकू चटर्जी, तनवीर आलम, राज कुमार, कमरुल हक, सलोनी पंडित, छोटू राजा, अमित कुमार, जयंत चक्रवर्ती, नावरोत्तम झा, मोनालिसा, सीमा कायस्कर, अनुश्री, पूजा कुमारी, नेहा कुमारी, सौरव सुमन यादव सभी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version