ग्रामीण सड़क का निर्माण नहीं होने से आक्रोश
प्राणपुर. प्रखंड क्षेत्र के केहुनियां पंचायत के ग्रामीणों ने दीघा पार झरना टोला, बेलदारी टोला, केवट टोला को सड़क निर्माण नहीं करने एवं एनएच-81 उच्च पथ में नहीं जोड़ने से आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीण द्वारिका केवट, भोला केवट, सुधीर महलदार, मुन्ना केवट, रंजीत साह, बिरेंद्र केशरी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि दीघापार, झरना टोला, […]
प्राणपुर. प्रखंड क्षेत्र के केहुनियां पंचायत के ग्रामीणों ने दीघा पार झरना टोला, बेलदारी टोला, केवट टोला को सड़क निर्माण नहीं करने एवं एनएच-81 उच्च पथ में नहीं जोड़ने से आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीण द्वारिका केवट, भोला केवट, सुधीर महलदार, मुन्ना केवट, रंजीत साह, बिरेंद्र केशरी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि दीघापार, झरना टोला, बेलदारी टोला, केवट टोला के ग्रामीणों को बरसात एवं बाढ़ पानी के समय तकरीबन छह माह तक आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार भी किया था. इसके बावजूद प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान इस ओर नहीं है.