कदवा बीइओ को दी विदाई

फोटो संख्या-41 कैप्सन-विदाई समारोह में उपस्थित शिक्षक व अन्य. प्रतिनिधि, कदवाप्रखंड संसाधन केंद्र कदवा में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधाकर ठाकुर के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कदवा पंचायत की मुखिया शशिकला देवी ने की. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ कुमार सौरभ, पूर्व प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 8:03 PM

फोटो संख्या-41 कैप्सन-विदाई समारोह में उपस्थित शिक्षक व अन्य. प्रतिनिधि, कदवाप्रखंड संसाधन केंद्र कदवा में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधाकर ठाकुर के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कदवा पंचायत की मुखिया शशिकला देवी ने की. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ कुमार सौरभ, पूर्व प्रखंड प्रमुख रवि कुमार साह व रेणु देवी उपस्थित थी. बीइओ सुधारक ठाकुर के बारे में बताया गया कि उन्होंने मई 2012 को कदवा में बीइओ का प्रभार ग्रहण किया था. 31 जनवरी 2015 को सेवानिवृत्त हुए. इसमें प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक शरीक हुए थे. सेवानिवृत्त होने पर बारसोई बीइओ राधिका रमण शर्मा ने कदवा प्रखंड का प्रभार ग्रहण किया है. समारोह में पूर्व प्रमुख रवि कुमार साह व रेणु देवी, प्रखंड साधन सेवी सुभाष रजक, निरंजन ठाकुर, समन्वयक अशोक कुमार मंडल, शंकर प्रसाद दास सेवानिवृत्त शिक्षक त्रिवेणी प्रसाद विश्वास, शोभा देवी प्रधानाध्यापक, सुबोध झा, पूनम सिंह, शंभू यादव आदि ने अपने संबोधन में कहा कि सुधाकर ठाकुर की कार्यकाल काफी बेहतर रहा. शिक्षा प्रणाली को सुधारने का प्रयास किया. उनका शांत व्यवहार ही उनकी पहचान रही. लोगों ने श्री ठाकुर को शॉल, सूटकेश, कलम आदि सामग्री देकर विदाई दी. जबकि बीडीओ कुमार सौरभ ने बूके देकर विदाई दी. शिक्षक गुलाम ओस कादरी, लेखापाल उमेश कुमार, मो तसलीम अहमद, जयनारायण सिंह, समन्वयक पूनम कुमारी, जय कुमार मिश्रा सहित दर्जनों प्रधानाध्यापक, शिक्षक व अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version