प्रखंड के तीन पदों पर होंगे पंचायती चुनाव

मनसाही. प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायत में पंचायती राज के तहत खाली सीटों पर चुनाव के लिए पांच फरवरी तक नामांकन किया जायेगा. इसके अंतर्गत मरंगी पंचायत के वार्डों में एक पंच सदस्य एवं एक वार्ड सदस्य के लिए एवं साहेबनगर पंचायत में एक वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव करायें जायेंगे. इसकी जानकारी देते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 8:03 PM

मनसाही. प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायत में पंचायती राज के तहत खाली सीटों पर चुनाव के लिए पांच फरवरी तक नामांकन किया जायेगा. इसके अंतर्गत मरंगी पंचायत के वार्डों में एक पंच सदस्य एवं एक वार्ड सदस्य के लिए एवं साहेबनगर पंचायत में एक वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव करायें जायेंगे. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि उपरोक्त तीन खाली पदों के लिए बिहार राज्य पंचायती राज निर्वाचन प्रक्रिया के तहत चुनाव कराये जायेंगे. इसके लिए नामांकन प्रपत्र भरने की तिथि 30 जनवरी से पांच फरवरी तक है. मतदान एक मार्च को जबकि मतगणना दो मार्च को कराया जायेगा. इसके तहत प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विकास कुमार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया. वहीं कामख्या नारायण दूसरे निर्वाची सहायक हैं.

Next Article

Exit mobile version