विहिप आज मनायेगा स्थापना जयंती
आजमनगर. आजमनगर गोरखधाम में विहिप की ओर से गौ पूजा सहित यज्ञ का शुभारंभ कर अपने स्थापना के स्वर्ण जयंती दो फरवरी को मनायेगी. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. जयंती समारोह विहिप द्वारा तैयारियां बड़े धूमधाम से किया जा रहा है. परिषद के लोग घर-घर जाकर बड़ी संख्या में सनातन धर्मावलंबियों से कार्यक्रम में […]
आजमनगर. आजमनगर गोरखधाम में विहिप की ओर से गौ पूजा सहित यज्ञ का शुभारंभ कर अपने स्थापना के स्वर्ण जयंती दो फरवरी को मनायेगी. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. जयंती समारोह विहिप द्वारा तैयारियां बड़े धूमधाम से किया जा रहा है. परिषद के लोग घर-घर जाकर बड़ी संख्या में सनातन धर्मावलंबियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का कार्यक्रम चलाये हुए हैं. समारोह का शुभारंभ गौ पूजा से होगा. यज्ञ एवं प्रवचन का भी आयोजन किया गया है. लोगों से दो फरवरी को विशाल संख्या से उपस्थित होने का आह्वान किया गया. उक्त आशय की जानकारी विहिप के पूर्णकालिक गोपाल चंद्र ने दी.