इप्टा नेे मनाया शहादत दिवस

कटिहार. भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 67 वें शहादत दिवस 30 जनवरी को कार्यक्रम ‘हे राम ! बापू को बिहारी जन का सलाम’ का आयोजन किया गया. सत्य, अहिंसा और मानवता के पुजारी गांधी के शहादत पर शहीद चौक स्थित बापू के आदम कद प्रतिमा के समक्ष इप्टा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 9:03 PM

कटिहार. भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 67 वें शहादत दिवस 30 जनवरी को कार्यक्रम ‘हे राम ! बापू को बिहारी जन का सलाम’ का आयोजन किया गया. सत्य, अहिंसा और मानवता के पुजारी गांधी के शहादत पर शहीद चौक स्थित बापू के आदम कद प्रतिमा के समक्ष इप्टा के रंग-कर्मियों, संस्कृति कर्मियों और शहर के गणमान्य बुद्धिजीवी एवं नागरिक उपस्थित होकर उन्हें दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी और पुष्प अर्पित किये. इस अवसर पर इप्टा की अध्यक्षा प्रो डॉ चंदना झा, संरक्षक मंडल के राजेश गुरनानी, ज्ञानप्रीति झा, अनिल चमरिया, दयानंद सिंह, राज कुमार साह, मनोज कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. बापू के 67 वें शहादत दिवस पर इप्टा के रंगकर्मी श्यामदेव राय एवं प्रवीण कुमार ठाकुर के निर्देशन में उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्मा कॉलोनी के छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक एवं गांधी का प्रदर्शन शहीद चौक एवं एलडब्ल्यूसी मैदान में किया.

Next Article

Exit mobile version