प्रशिक्षण में शिक्षकों को मिली जानकारी
बलिया बेलौन . बलिया बेलौन क्षेत्र के संकुल संसाधन केंद्र रोशनगंज में संकुल समन्वयक मानव कुमार साह की ओर से गुरु गोष्ठी के तहत शिक्षकों के बीच आवर्ती प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक अख्तर आलम ने करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, प्रेरणा सत्र अभियान डीएलएन निर्माण एवं […]
बलिया बेलौन . बलिया बेलौन क्षेत्र के संकुल संसाधन केंद्र रोशनगंज में संकुल समन्वयक मानव कुमार साह की ओर से गुरु गोष्ठी के तहत शिक्षकों के बीच आवर्ती प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक अख्तर आलम ने करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, प्रेरणा सत्र अभियान डीएलएन निर्माण एवं प्रदर्शन की जानकारी देने के साथ-साथ शिक्षकों का व्यतित्व प्रस्तुतियां आदि पर विस्तार से जानकारी दी गयी. उपस्थित शिक्षकों ने बताया कि सर्वशिक्षा अभियान द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम से शिक्षा में सुधार एवं शिक्षकों के मानसिक विकास में सहायक सिद्ध हो रहा है. इस अवसर पर संकुल अंतर्गत रोशनगंज, सदापुर, शेखपुरा, निस्ता, कोर्रा, बिशनपुर, आला पोखर आदि विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे.