मौलवी व आलीम पद के लिए जमा हुआ आवेदन
बलिया बेलौन . बलिया बेलौन क्षेत्र के मदरसा हमीदीया बालूगंज सदापुर में मौलवी व आलीम पद पर बहाली में शामिल होने के लिए आवेदन देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है. दो पद के लिए दर्जनों छात्रों द्वारा आवेदन किया गया है. मदरसा के हेड मौलवी फूजेल अहमद ने बताया कि आवेदन देने की अंतिम […]
बलिया बेलौन . बलिया बेलौन क्षेत्र के मदरसा हमीदीया बालूगंज सदापुर में मौलवी व आलीम पद पर बहाली में शामिल होने के लिए आवेदन देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है. दो पद के लिए दर्जनों छात्रों द्वारा आवेदन किया गया है. मदरसा के हेड मौलवी फूजेल अहमद ने बताया कि आवेदन देने की अंतिम तिथि 12 फरवरी है एवं 6 फरवरी 2015 में बिहार मदरसा बोर्ड पटना के देखरेख में छात्रों का जांच परीक्षा एवं साक्षात्कार लिया जायेगा. मदरसा सचिव जुल्फक्कार अनवर ने बताया कि मौलवी एवं आलीम पद पर बहाली में किसी तरह की अनियमितता बरर्दास्त नहीं की जायेगी. जांच परीक्षा एवं साक्षात्कार मदरसा बोर्ड पटना के एक्सपर्ट एवं बहाली कमेटी के सदस्यों की निगरानी में होगी. इसके लिए पुलिस प्रशासन की भी मदद ली जायेगी.