सेवानिवृत्ति पर दी गयी विदाई

फोटो नं. 30 कैप्सन-विदाई समारोह में सम्मानित करते बलिया बेलौन . बलिया बेलौन क्षेत्र के मध्य विद्यालय भेलागंज के प्रधानाध्यापक मो वसीउद्दीन के सेवानिवृत्त होने पर समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें शाल, डायरी, कलम, छड़ी, छाता आदि सामान देकर सम्मानित किया गया. सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने अपने संबोधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 6:02 PM

फोटो नं. 30 कैप्सन-विदाई समारोह में सम्मानित करते बलिया बेलौन . बलिया बेलौन क्षेत्र के मध्य विद्यालय भेलागंज के प्रधानाध्यापक मो वसीउद्दीन के सेवानिवृत्त होने पर समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें शाल, डायरी, कलम, छड़ी, छाता आदि सामान देकर सम्मानित किया गया. सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने अपने संबोधन में छात्रों, अभिभावक व शिक्षकों को कहा कि शिक्षा का दीप जलाना सबसे अच्छा काम है. इतने दिनों तक सेवा करने के बाद आज अपने पद से हटते हुए बड़ा दुख हो रहा है. वहीं नये प्रधानाध्यापक अब्दुल कुद्दुश ने कहा कि इनका योगदान हमेशा सबों के लिए प्रेरणा होगी. जिस शलीके से विद्यालय का संचालन किया, यह एक मिशाल है. संकुल के समन्वयक मो जहांगीर अशरफ ने कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम में इनका महत्वपूर्ण भूमिका रही है. चाहे वह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हो, या शिक्षा का अधिकार कार्यक्रम. इस अवसर पर बच्चों द्वारा स्वागत गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया. सहायक शिक्षक आफाक आलम, राशिद हुसैन, अबुल हसनात, मरगुबूल हसन, गायत्री कुमारी साह, शकील अहमद, रहमती बेगम, मो आरीफ, अबुल अंसारी सहित विद्यालय के अध्यक्ष मो नजामुद्दीन, सचिव अंजली देवी, पूर्व मुखिया आफाक अख्तर, फोटीकचंद्र साह, उपप्रमुख प्रणव कुमार पोद्दार, अब्दुल लतीफ सहित सैकड़ों अभिभावक, शिक्षा प्रेमी, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version