9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबादपुर को प्रखंड बनाने की घोषणा नहीं होने से मायूसी

आबादपुर . मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आगमन से आबादपुर क्षेत्र के लोग स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं. कारण आगमन के पूर्व चर्चा थी कि मुख्यमंत्री द्वारा आबादपुर क्षेत्रवासियों की वर्षों से लंबित मांग आबादपुर को प्रखंड बनाने की घोषणा की जानी थी पर ऐसा नहीं हुआ. जिससे इस क्षेत्र के लोगों में […]

आबादपुर . मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आगमन से आबादपुर क्षेत्र के लोग स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं. कारण आगमन के पूर्व चर्चा थी कि मुख्यमंत्री द्वारा आबादपुर क्षेत्रवासियों की वर्षों से लंबित मांग आबादपुर को प्रखंड बनाने की घोषणा की जानी थी पर ऐसा नहीं हुआ. जिससे इस क्षेत्र के लोगों में काफी निराशा है. पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी जफिर अहमद के अनुसार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अत्यधिक संख्या में बड़े अरमानों से आबादपुर क्षेत्र के लोग इकट्ठा हुए थे. क्योंकि उन्हें यह उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री के द्वारा आबादपुर को प्रखंड बनाने की घोषणा की जायेगी. लेकिन, इस तरह की कोई घोषणा नहीं हुई. जिससे इस क्षेत्र के लोग स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. श्री अहमद के अनुसार बारसोई प्रखंड से आबादपुर क्षेत्र की दूरी काफी अधिक होने पर यहां विकास की रोशनी देर से पहुंचती है. जिससे यह क्षेत्र पिछड़े इलाके की गिनती में आता है. अब से लगभग दो दशक पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद यादव द्वारा भी आबादपुर क्षेत्र को प्रखंड घोषित करने के लिए उनका आगमन होना था. पर किसी कारणवश वह आगमन कार्यक्रम रद्द हो गया है तथा प्रखंड की घोषणा अधूरी रह गयी. श्री अहमद के अनुसार उस समय से लेकर अब तक प्रस्तावित प्रखंड बनाने के लिए कई बार सर्वे किये गये तथा घोषणा संबंधी कई बार अफवायें भी उठी, पर आज भी स्थिति जस की तस है. जिससे लोगों में काफी मायूसी है. आबादपुर क्षेत्र वासियों के सपने को साकार करने के लिए तथा इस क्षेत्र के लोगों के लिए जनहित में ‘पुकार’ लोक अधिकार मोरचा की ओर से जल्द से जल्द आबादपुर को प्रखंड बनाने की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें