लायंस क्लब ने किया प्राथमिक उपचार शिविर का आयोजन
कटिहार . शहर के बैगना स्थित अनुकूल चंद्र ठाकुर जयंती समारोह में प्राथमिक उपचार के लिए शिविर का आयोजन किया गया. लायन संजय कटारुका ने बताया कि प्राथमिक उपचार संबंधी जैसे पेट दर्द, सर दर्द, कमर दर्द, पेटझरी इत्यादि का इलाज इस कैंप में किया गया एवं किसी भी प्रकार का कटा-फटा का प्राथमिक उपचार, […]
कटिहार . शहर के बैगना स्थित अनुकूल चंद्र ठाकुर जयंती समारोह में प्राथमिक उपचार के लिए शिविर का आयोजन किया गया. लायन संजय कटारुका ने बताया कि प्राथमिक उपचार संबंधी जैसे पेट दर्द, सर दर्द, कमर दर्द, पेटझरी इत्यादि का इलाज इस कैंप में किया गया एवं किसी भी प्रकार का कटा-फटा का प्राथमिक उपचार, ब्लडप्रेशर संबंधी उपचार व एंबुलेंस सुविधा मरीजों के लिए संस्था द्वारा दिया गया था. इस कैंप में विधायक तारकिशोर प्रसाद, पप्पू सिंह, मनीष अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राखी अग्रवाल, संतोष गुप्ता ने भाग लिया.