भाई को चाकू मार किया घायल, गिरफ्तार
फोटो- 4 कैप्सन- घायल प्रदीप व समीप बैठी उसकी मांप्रतिनिधि, कटिहारनगर थाना क्षेत्र के इस्लामियां चौक दो नंबर कॉलोनी निवासी एक युवक ने अपने ही भाई पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों व लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घायल प्रदीप ने […]
फोटो- 4 कैप्सन- घायल प्रदीप व समीप बैठी उसकी मांप्रतिनिधि, कटिहारनगर थाना क्षेत्र के इस्लामियां चौक दो नंबर कॉलोनी निवासी एक युवक ने अपने ही भाई पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों व लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घायल प्रदीप ने इलाज के क्रम में बताया कि उसका छोटा भाई अशोक चापाकल चला रहा था. मां तारा देवी ने कहा कि जोर से चापाकल क्यों चला रहे हो कल टूट जायेगा. इस बात को लेकर अशोक ने मां को बुरा-भला कहने लगा. इसका विरोध मां ने किया व कहा कि वह तो समझी थी कि कोई और चापाकल चला रहा है, इसलिए यह बात कही. लेकिन अशोक मां के साथ हाथापाई पर उतर गया. बड़ा भाई प्रदीप अपने मां को छोटे भाई से पीटते देख बचाने गया. आरोपी अशोक ने चाकू निकालकर अपने बड़े भाई पर प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रदीप को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष के एन सिंह के निर्देश पर नगर थान के अवर निरीक्षक ने घायल का बयान दर्ज कर आरोपी भाई अशोक साह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घायल प्रदीप की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.