जनप्रतिनिधियों ने हसनगंजवासियों को छला : कुणाल

फोटो 6 कैप्सन-सभा को संबोधित करते लोजपा नेता समरेंद्र कुणाल प्रतिनिधि, कटिहारबैलगाड़ी की रफ्तार में कटिहार का विकास हो रहा है. हसनगंज प्रखंड के जगरन्नाथपुर पंचायत के पुपरी में आयोजित लोजपा का ग्राम सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने यह बात कहा. उन्होंने कहा कि देश के अन्य जिलों की तुलना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 9:03 PM

फोटो 6 कैप्सन-सभा को संबोधित करते लोजपा नेता समरेंद्र कुणाल प्रतिनिधि, कटिहारबैलगाड़ी की रफ्तार में कटिहार का विकास हो रहा है. हसनगंज प्रखंड के जगरन्नाथपुर पंचायत के पुपरी में आयोजित लोजपा का ग्राम सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने यह बात कहा. उन्होंने कहा कि देश के अन्य जिलों की तुलना में कटिहार का विकास काफी धीमा है. वर्ष 1990 से 2014 के बीच वर्षों तक सत्ता का प्रतिनिधितत्व कटिहार ने की. दस-दस साल की पारी वेतन धारी एवं पेंशन धारी नेताओं ने खेली. बावजूद कटिहार को बिजली सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा नहीं मिली. 70 प्रतिशत गांव सुविधा से महरूब है. श्री कुणाल ने कहा कि अल्पसंख्यक क्षेत्र के कल्याण के लिए सरकार प्रायोजित एमएसडीपी का एक भी पैसा खर्च नहीं किया गया है. यही स्थिति आदीवासी क्षेत्र की भी है. आदिवासी युवाओं को माडा योजना का सही ढंग से जानकारी तक नहीं है. उन्होंने कहा कि कटिहार में अमीरी भी बढ़ी और गरीबी भी बढ़ी है. कटिहार व हसनगंज प्रखंड में पिछले दस वर्ष पूर्व सर्वे के अनुसार 45 हजार परिवार गरीबी रेखा के नीचे लोगों का था. अब 47 हजार के आसपास है. गरीबी उन्मूलन के लिए चल रहा राष्ट्रीय स्वरोजगार, राष्ट्रीय पेंशन योजना, मनरेगा, माडा आदि योजनाएं बेमानी साबित हो रही है. सभा की अध्यक्षता लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जलील ने की. संचालन युवा प्रखंड अध्यक्ष प्रहलाद साह ने किया. जेपी छात्र मोर्चा के महामंत्री अभिजीत झा, मोहसीन, लक्ष्मी उरांव, करुणा उरांव, नरेश विश्वास, योगेंद्र यादव, शंकर लाल साह, योगेंद्र उरांव, बिहारी जी, मुकेश ठाकुर, हसनबिहारी, सुरेश साह, रामनाथ मंडल, असलम खान आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version