केंद्र में शाम होते ही पियक्कड़ों का जमावड़ा
कटिहार. शहर के डेहरिया स्थित श्रम कल्याण केंद्र में शाम होते ही पियक्कड़ों का जमावड़ा लग जाता है. केंद्र के प्रांगण में अवस्थित नाका के रहते हुए भी इस पर अंकुश लगाना मील का पत्थर साबित हो जाता है. पुलिस वाले इस पर अंकुश लगाने में असफल साबित हो रहे हैं. स्थानीय लोगों में टिंकू […]
कटिहार. शहर के डेहरिया स्थित श्रम कल्याण केंद्र में शाम होते ही पियक्कड़ों का जमावड़ा लग जाता है. केंद्र के प्रांगण में अवस्थित नाका के रहते हुए भी इस पर अंकुश लगाना मील का पत्थर साबित हो जाता है. पुलिस वाले इस पर अंकुश लगाने में असफल साबित हो रहे हैं. स्थानीय लोगों में टिंकू पासवान, मुन्ना राय, महेंद्र साह इत्यादि लोगों ने बताया कि इस तरह से पियक्कड़ों का अड्डा होना स्थानीय मुहल्लों में सुरक्षा नहीं हो पायेगा.