जन संघर्ष मोरचा ने किया भ्रष्टाचार का विरोध

-चरणबद्ध आंदोलन करने की दी चेतावनीफोटो नं. 33 कैप्सन-विरोध करते प्रदर्शनकारी. प्रतिनिधि, बारसोईअनुमंडल क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं दलालों तथा पदाधिकारियों द्वारा जरूरतमंदों का शोषण हो रहा है. ऐसा लोग कहते हैं. इसके विरोध में जन संघर्ष मोरचा ने एकजुट होकर आवाज उठायी है. मोरचा के अध्यक्ष मो जिन्ना ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 6:02 PM

-चरणबद्ध आंदोलन करने की दी चेतावनीफोटो नं. 33 कैप्सन-विरोध करते प्रदर्शनकारी. प्रतिनिधि, बारसोईअनुमंडल क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं दलालों तथा पदाधिकारियों द्वारा जरूरतमंदों का शोषण हो रहा है. ऐसा लोग कहते हैं. इसके विरोध में जन संघर्ष मोरचा ने एकजुट होकर आवाज उठायी है. मोरचा के अध्यक्ष मो जिन्ना ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में भ्रष्टाचार एवं गरीबों का शोषण चरम पर है और अगर इस रोक नहीं लगा तो व्यापक रूप से चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मोरचा जन समस्याओं को लेकर हमेशा से संघर्षशील रही है एवं गरीबों, मजबूरों तथा जरूरतमंदों के हक के लिए संवेदनशील रही है. वहीं पूर्व विधायक मुन्नाफ आलम ने कहा कि बारसोई क्षेत्र में राजनीतिक दलों के लोगों की निष्क्रियता के चलते आम जनता हमेशा से इस संघर्ष मोरचा से आस लगाये रही है. इसलिए हमने भी जनहित के कार्य करने की कसमें उठा रखी है. सभी सदस्यों ने क्षेत्र के भ्रष्ट पदाधिकारी एवं दलालों को चेतावनी देते हुए होशियार हो जाने को कहा तथा अपनी गलत आदतों से बाज आने को कहा. मौके पर मुख्य रूप से श्याम ऋषि, मो रून्नान, मो जलीमुद्दीन, मो तैयब, वरुण घोष, फिरोज आलम, मो जाकिर, मो नमीर, दिलीप राय, पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश पाल, मो तोहिद, अब्दुल कादिर, रूस्तम अली, मो मुख्तार, मो जिमी, अबु तालिब आदि सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version