सीएम को सौंपा मांग पत्र
बलिया बेलौन. बारसोई में पिछले शनिवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को कदवा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान एवं खेत मजदूर सेल के जिला अध्यक्ष मो मसूद आलम के नेतृत्व में शिष्टमंडल मिल कर नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा है. इसमें मुख्य रूप से बलिया बेलौन को प्रखंड का दर्जा, बारसोई अनुमंडल में […]
बलिया बेलौन. बारसोई में पिछले शनिवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को कदवा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान एवं खेत मजदूर सेल के जिला अध्यक्ष मो मसूद आलम के नेतृत्व में शिष्टमंडल मिल कर नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा है. इसमें मुख्य रूप से बलिया बेलौन को प्रखंड का दर्जा, बारसोई अनुमंडल में कॉलेज की स्थापना, कल्याणगांव बघवा, घाट में उच्चस्तरीय पूल की मांग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माहीनगर में भवन निर्माण, कुरूम हाट में बैंक शाखा एटीएम की सुविधा की मांग की गयी है. शिष्टमंडल में मुख्य रूप से कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार झा, कदवा प्रखंड अध्यक्ष सनोवर आलम, बारसोई अध्यक्ष शौकत हुसैन, आजमनगर अध्यक्ष मो असलम, डंडखोरा अध्यक्ष देव नारायण पोद्दार, मो मुनतसीर अहमद, अरविंद चौधरी, उपेंद्र नाथ चौधरी आदि उपस्थित थे.