अस्पताल में घायल युवक गिरा, मौत
-सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था असम का युवक-अस्पताल में गिरने की वजह से युवक की हुई मौतफोटो- 2 कैप्सन-तड़पता युवक, नाक के भर गिरा हुआ प्रतिनिधि, कटिहारसड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत सदर अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से सोमवार को मौत हो गयी. इस मौत ने स्वास्थ्य व्यवस्था की […]
-सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था असम का युवक-अस्पताल में गिरने की वजह से युवक की हुई मौतफोटो- 2 कैप्सन-तड़पता युवक, नाक के भर गिरा हुआ प्रतिनिधि, कटिहारसड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत सदर अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से सोमवार को मौत हो गयी. इस मौत ने स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. जानकारी के अनुसार घायल जॉनसन मुड़ा (असम निवासी) को जब सदर अस्पताल पहुंचाया गया, तो वह दर्द से परेशान था. इस दौरान घायल युवक नाक के बल गिर गया, जिसे उठाने वाला भी कोई अस्पताल में नहीं था. देर तक नाक के बल गिरे रहने के कारण उसे संभवत: सांस लेने में कठिनाई हुई और मौत हो गयी. लोगों का आरोप है कि यदि अस्पताल प्रबंधक ने जॉनसन को गिरने के बाद तुरंत उठाया होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. -ऐसे हुआ था जॉनसन घायलकटिहार सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी सामुदायिक भवन के समीप सुधा दूध के वाहन (बीआर 01 ए जी-0815) ने असम राज्य के बाकीपुर निवासी जॉनसन मुड़ा पिता दयाल मुड़ा को टक्कर मार दिया, जिसमें जॉनसन गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इधर पुलिस दुर्घटना ग्रस्त वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्त में ले लिया है. घटना के संबंध में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.