एमएलसी की वाहन से बाइक टक्करायी, वाहन चालक को सुरक्षा गार्ड ने पीटा
-सड़क पर एक महिला चीख-चीख घटना की जानकारी दी-महिला के भैंसुर को सुरक्षा कर्मी पीटते-पीटते अपने साथ लेकर गये-मीडिया को देख कर पीडि़त व्यक्ति को सुरक्षा गार्ड ने छोड़ा फोटो-8 कैप्सन-महिला चिखचिख कर गुहार लगाती हुई प्रतिनिधि, कटिहारशहर के आंबेडकर चौक से कारगिल चौक जाने वाले सड़क पर दोपहर तकरीबन एक बजे एक महिला चीख-चीख […]
-सड़क पर एक महिला चीख-चीख घटना की जानकारी दी-महिला के भैंसुर को सुरक्षा कर्मी पीटते-पीटते अपने साथ लेकर गये-मीडिया को देख कर पीडि़त व्यक्ति को सुरक्षा गार्ड ने छोड़ा फोटो-8 कैप्सन-महिला चिखचिख कर गुहार लगाती हुई प्रतिनिधि, कटिहारशहर के आंबेडकर चौक से कारगिल चौक जाने वाले सड़क पर दोपहर तकरीबन एक बजे एक महिला चीख-चीख कर कह रही थी. महिला का कहना था कि उसके भैंसुर को कुछ सुरक्षा कर्मी पीटते-पीटते अपने साथ लेकर गये हैं. जानकारी के अनुसार मैथिल टोला निवासी बिनोद मिश्रा की पत्नी मांती देवी को उसके भैंसुर विद्यापति मिश्र (बीएमपी का जवान ) बाइक से आंबेडकर चौक छोड़ने जा रहे थे. उसी दौरान एमएलसी आशोक अग्रवाल की वाहन से विद्यापति की बाइक (बीआर 39 एफ -5770) टक्करा गयी. इसके बाद वाहन पर बैठे सुरक्षा गार्ड ने विद्यापति पीटते पीटते अपने साथ समीप के पैट्रोल पंप पर ले गये. घटना को देख कुछ मीडिया कर्मी पैट्रोल पंप की ओर बढ़े जहां मीडिया कर्मी को देख गार्ड व पैट्रोल पंप मालिक ने विद्यापति को छोड़ दिया. वहां से निकलने के बाद विद्यापति अपने बाइक से निकलते बने. मामले में सहायक थानाध्यक्ष से बात करने पर उसने बताया कि ऐसी किसी घटना को लेकर आवेदन नहीं मिला है. -एमएलसी अशोक अग्रवाल का है पैट्रोल पंपप्राप्त जानकारी के अनुसार इंडेन पैट्रोल पंप एमएलसी अशोक अग्रवाल का बताया जा रहा है जहां उस मोटरसाइकिल चालक को वाहन में टक्कर लगने पर उसे पैट्रोल पंप ले जाया गया था. -कहते हैं एमएलसीइस संबंध में एमएलसी अशोक अग्रवाल ने कहा कि वाहन से बहू जा रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति ने अपशब्द कह दिया. इस मामले में सुरक्षा गार्ड को भेजकर मामले को शांत कराया. मारपीट की बात गलत है.