परामर्शदातृ पर्षद का पुनर्गठन, अनिल बने सदस्य
प्रतिनिधि, कटिहारबिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग की अधिसूचना संख्या 271, 27 जनवरी 2015 के द्वारा बिहार राज्य न्यूनतम मजदूरी परामर्शदातृ पर्षद का पुनर्गठन किया गया है. नवगठित परिषद में पूर्वोत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्वोत्तर बिहार उद्योग परिषद के अध्यक्ष अनिल चमरिया को शामिल किया गया है. श्री चमरिया […]
प्रतिनिधि, कटिहारबिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग की अधिसूचना संख्या 271, 27 जनवरी 2015 के द्वारा बिहार राज्य न्यूनतम मजदूरी परामर्शदातृ पर्षद का पुनर्गठन किया गया है. नवगठित परिषद में पूर्वोत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्वोत्तर बिहार उद्योग परिषद के अध्यक्ष अनिल चमरिया को शामिल किया गया है. श्री चमरिया के मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी ने श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी को धन्यवाद दिया. रेडक्रॉस सचिव डॉ रंजना झा ने कहा कि दुलालचंद्र गोस्वामी धन्यवाद के पात्र हैं. लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अरविंद पटेल ने कहा कि श्रम मंत्री द्वारा कटिहार में महिला पॉलिटेक्निक खुलवाने का सार्थक प्रयास, महिला आइटीआइ की स्थापना, आरबीएचएम एवं सन बायोटेक जूट मिल खुलवाने का प्रयास की कड़ी में ही अनिल चमरिया का मनोनयन एक सकारात्मक पहल है. रेडक्रॉस के कोषाध्यक्ष पंकज पूर्वे ने कहा कि श्री चमरिया के मनोनयन से न्यूनतम मजदूरी के संदर्भ में महत्वपूर्ण बदलाव की आशा की जा सकती है. इप्टा अध्यक्षा चंदना झा, तेरापंथी युवा परिषद के अध्यक्ष अरविंद बुचल, लायंस क्लब के उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता, दिलीप केजरीवाल, पवन पारीख, दिनेश दघीची, पंकज शर्मा आदि ने अनिल चमरिया के मनोनयन का स्वागत करते हुए श्रम संसाधन मंत्री दुलालचंद्र गोस्वामी को धन्यवाद दिया है. अनिल चमरिया ने श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे प्रयास करेंगे कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गयी है, उसका इमानदारी से निर्वाह कर सके.