14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरारी में माघी मेला शुरू, हजारों श्रद्धालु उमड़े

फोटो नं. 36 कैप्सन-माघी मेला का उद्घाटन करते सीओ व अन्य.प्रतिनिधि, बरारीमाघ पूर्णिमा के अवसर पर ऐतिहासिक काढ़ागोला घाट गंगा नदी के किनारे माघी मेला का उदघाटन अंचल पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता, मत्स्यजीवी सहयोग समिति मंत्री सुशील कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ काढ़ागोला घाट में मौजूद थी. […]

फोटो नं. 36 कैप्सन-माघी मेला का उद्घाटन करते सीओ व अन्य.प्रतिनिधि, बरारीमाघ पूर्णिमा के अवसर पर ऐतिहासिक काढ़ागोला घाट गंगा नदी के किनारे माघी मेला का उदघाटन अंचल पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता, मत्स्यजीवी सहयोग समिति मंत्री सुशील कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ काढ़ागोला घाट में मौजूद थी. काढ़ागोला गंगा घाट पर लगे माघी पूर्णिमा मेला जो एक महीनों तक लगातार चलनेवाला है. सैकड़ों की संख्या में दुकानें सजी हुई हैं. इस दौरान सीओ ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि इस आस्था के पर्व में आज सभी गंगा तट पर पूजा अर्चना कर मां गंगा के आराधना के बाद मेले का आनंद उठायें. मेला में कमेटी द्वारा जो व्यवस्थाएं की गयी है, वह श्रद्धालुओं एवं मेला में आये ग्रामीण जनता की सुरक्षा को ध्यान में रख कर किया गया है. मेला मालिक रोहन राज, संजय यादव ने बताया कि मेला अव्यवस्थित तरीके से लगाया गया है. इसमें दर्जनों दुकानें कतारबद्ध लगायी गयी है. एक दर्जन फर्नीचर की दुकानें सजी है. महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन के लिए आधा दर्जन दुकानें इस मेला में सजायी गयी है. मेला में आवागमन को लेकर किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं है. मेले में पेयजल की व्यवस्था रात्रि में बिजली की व्यवस्था, उद्घोषक यंत्र, प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था प्रचुर मात्रा में की गयी है. माघी पूर्णिमा मेला के उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से संतोष यादव उर्फ बंटी, जर्नादन यादव, मुसो यादव, मनोज यादव, कृष्ण अग्रवाल सहित मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें