आजमनगर में लगेगा नि:शुल्क ट्रैक्टर सर्विस कैंप
बारसोई. अनुमंडल क्षेत्र के आजमनगर प्रखंड में नेशनल सेल्स एजेंसी बारसोई की ओर से स्वराज ट्रैक्टर का नि:शुल्क ट्रैक्टर सर्विस कैंप सात फरवरी को लगेगा. एजेंसी के संचालक ने बताया कि आजमनगर के हाट बरोल मध्य विद्यालय के निकट सात फरवरी शनिवार को सर्विस कैंप लगाया जायेगा, जिसमें स्वराज ट्रैक्टर के पुराने से पुराने ट्रैक्टर […]
बारसोई. अनुमंडल क्षेत्र के आजमनगर प्रखंड में नेशनल सेल्स एजेंसी बारसोई की ओर से स्वराज ट्रैक्टर का नि:शुल्क ट्रैक्टर सर्विस कैंप सात फरवरी को लगेगा. एजेंसी के संचालक ने बताया कि आजमनगर के हाट बरोल मध्य विद्यालय के निकट सात फरवरी शनिवार को सर्विस कैंप लगाया जायेगा, जिसमें स्वराज ट्रैक्टर के पुराने से पुराने ट्रैक्टर की सर्विसिंग नि:शुल्क की जायेगी.