प्राथमिकी करायी, तो होगी कार्रवाई: एसपी
-बाइक चालक को एमएलसी के बॉडीगार्ड द्वारा पीटने का मामलाप्रतिनिधि, कटिहारसहायक थाना क्षेत्र के समाहरणालय के समीप सोमवार को बाइक चालक विद्यापति मिश्र (बीएमपी जवान) को सड़क पर हुए छोटे से विवाद में एमएलसी के बॉडीगार्ड ने पीटा दिया था. विवाद एमएलसी के वाहन और बाइक के बीच हुई टक्कर से शुरू हुई थी. मामले […]
-बाइक चालक को एमएलसी के बॉडीगार्ड द्वारा पीटने का मामलाप्रतिनिधि, कटिहारसहायक थाना क्षेत्र के समाहरणालय के समीप सोमवार को बाइक चालक विद्यापति मिश्र (बीएमपी जवान) को सड़क पर हुए छोटे से विवाद में एमएलसी के बॉडीगार्ड ने पीटा दिया था. विवाद एमएलसी के वाहन और बाइक के बीच हुई टक्कर से शुरू हुई थी. मामले में पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है.-कहते है एसपीएसपी छत्रनील सिंह ने कहा कि एमएलसी के बॉडीगार्ड के द्वारा जवान की पिटाई से संबंधित किसी प्रकार की सूचना नहीं मिली है. अगर मामले को लेकर पीडि़त पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराया जाता है, तो निश्चित तौर पर आरोपी पर कार्रवाई होगी.