बिना बंदोवस्ती के घाट पर वसूला जा रहा टैक्स
फोटो नं. 41 कैप्सन-इसी नदी को पार करने के नाम पर वसूला जा रहा राशि. आजमनगर. रीगा नदी पर बने चचरी पुल से पार उतरने के नाम पर रंगदारी वसूले जाने का मामला उस समय सामने आया, जब कल्याणी मेला जाने वालों से जबरन पैसा वसूला जा रहा था. जानकारी के मुताबिक कल्याणी मेला जाने […]
फोटो नं. 41 कैप्सन-इसी नदी को पार करने के नाम पर वसूला जा रहा राशि. आजमनगर. रीगा नदी पर बने चचरी पुल से पार उतरने के नाम पर रंगदारी वसूले जाने का मामला उस समय सामने आया, जब कल्याणी मेला जाने वालों से जबरन पैसा वसूला जा रहा था. जानकारी के मुताबिक कल्याणी मेला जाने के रास्ते डुमरिया के निकट छतियन घाट पर दबंगों द्वारा कब्जा कर बिना बंदोबस्ती के घाट शुल्क वसूला जा रहा है. ऐसा लोग कहते हैं. लोगों का आरोप है कि उक्त पुल पैदल चलने वालों से पांच रुपये, बाइक 30 रुपये, ट्रैक्टर 50 रुपये तथा साइकिल चालकों से 10 रुपये वसूली के बदले रसीद भी नहीं दिया जाता है. घाट पर शुल्क निर्धारित सूचना पट भी नहीं लगा हुआ है. राकांपा नेता सह पूर्व पथ निर्माण मंत्री हिमराज सिंह भी रुपया देकर पार उतरते देखे गये. पूछने पर उन्होंने बताया कि चुनाव सामने है. बतला कर कुछ भी बोलने से कतरा गये. बिना शुल्क दिये पार उतरने वालों से जबदस्ती भी की गयी. इस क्रम में दो मोटरसाइकिल सवार नीचे गिर कर घायल भी हुए हैं. शुल्क वसूलने वालों ने प्रभात खबर को बताया कि घाट की बंदोबस्ती करायी गयी है. इस पर कदवा थानाध्यक्ष रूपेश कुमार द्वारा मेले में तैनात सहायक अवर निरीक्षक को भेजा गया था. पुलिस को आते देख सभी भाग खड़े हुए थे.