profilePicture

एफडीआइ का विरोध करेगी मजदूर संघ

-भारतीय मजदूर संघ कटिहार की सामुदायिक भवन में बैठकप्रतिनिधि, कटिहार जिला अधिवेशन की तैयारी को लेकर बुधवार को भारतीय मजदूर संघ कटिहार के द्वारा शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित सामुदायिक भवन में संघ से जुड़े अनुशांगिक संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए बीएमएस के प्रदेश संयुक्त महामंत्री अशोक कुमार चौधरी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 7:02 PM

-भारतीय मजदूर संघ कटिहार की सामुदायिक भवन में बैठकप्रतिनिधि, कटिहार जिला अधिवेशन की तैयारी को लेकर बुधवार को भारतीय मजदूर संघ कटिहार के द्वारा शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित सामुदायिक भवन में संघ से जुड़े अनुशांगिक संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए बीएमएस के प्रदेश संयुक्त महामंत्री अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि बीएमएस देश में मजदूरों का सबसे बड़ा संगठन है. बीएमएस से 45 से अधिक फेडरेशन एवं पांच हजार से अधिक यूनियन जुड़े हैं. देश के छोटे-बड़े उद्योग, कल-कारखाना, विद्यालय, महाविद्यालय, आंगनबाड़ी, आशा, रक्षा, रेलवे, बैंक, बीमा सहित दर्जनों छोटे-बड़े पेड यूनियन, बीएमएस का अंग है. श्री चौधरी ने कहा कि बीएमएस सरकार के श्रमिक विरोधी नीति, विनिवेश, ठेकाप्रथा, खुदरा व्यापार, बीमा एवं बैंकिंग क्षेत्र में एफडीआइ का पुरजोर विरोध करेगी. बैठक में जिला संगठन मंत्री सह जूट मजदूर संघ के अध्यक्ष राकेश चौधरी, उपाध्यक्ष सतीश सिंह, महामंत्री नागेंद्र राम, रंजन कुमार सिंह, कुंदन शर्मा आदि ने अधिवेशन की तैयारी को लेकर अपने-अपने विचार प्रकट किये. संघ के जिला मंत्री शंभू कुमार चौबे ने बताया कि आगामी एक मार्च को टाउन हॉल में बीएमएस का जिला अधिवेशन होगा. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रवि कुमार घोष ने किया. इस अवसर पर सुशील कुमार मल्लिक, गणेश प्रसाद यादव, जवाहरलाल साह, रवि कुमार सिंह, रोहित सिंह, संजय सिंह, नवलकिशोर झा, सुशील कुमार भगत, सुबोध कुमार, मनोज सिंह, अधिवक्ता सुमित वर्मा आदि ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version